रायबरेली-48 घंटे से अंधेरे में डूबी हजारों की आबादी , गर्मी से बेहाल है लोग

रायबरेली-48 घंटे से अंधेरे में डूबी हजारों की आबादी , गर्मी से बेहाल है लोग

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -बेतहाशा गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर रखा है । ऐसे में बिजली की समस्या ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है । क्षेत्र के शिव नगर कंदरावा में विगत 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है । ऐसे में लोग बिलबिला उठे है ।
        गांव के विजयपाल ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली मेन लाइन की केबिल जल गई है । जिसके कारण हजारों की आबादी को बिजली नहीं मिल पा रही है । इस बारे में बिजली विभाग को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो शिकायते की गई , किंतु खराब विद्युत केबिल को ठीक नहीं किया गया है । जिससे ग्रामीण परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या छोटे छोटे मासूम बच्चों को हो रही है । भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल है ।