Raibareli-भण्डारे में भक्तों ने छका प्रसाद

Raibareli-भण्डारे में भक्तों ने छका प्रसाद
Raibareli-भण्डारे में भक्तों ने छका प्रसाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- क्षेत्र के जगदीपशपुरम स्थित मढ़िया माता मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।भण्डारे में भक्तों ने प्रसाद छका और माता रानी के जयकारे लगाए ।इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव ,देवी प्रसाद मिश्रा, रामफल मिश्रा, सुनील अवस्थी, गंगा भगत सिंह, संतोष शुक्ला ,सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र रावत, बबलू दीक्षित, संदीप अवस्थी, अभिषेक मिश्रा , अविनाश मिश्रा, हितेंद्र सिंह ,अनूप शुक्ला, केशव शुक्ला, राहुल मिश्रा, संतोष शुक्ला ,सनी गुप्ता, प्रवीण मिश्र, अभय कुमार, अरविंद यादव, अरुण सिंह, धर्मराज सिंह, राज यादव, योगेंद्र सिंह, हर्ष अवस्थी, अमन सिंह ,अरुण सिंह, फौजी नीरज सिंह ,रोहित मिश्र, संदीप मिश्र, रज्जन तिवारी आदि मौजूद रहे ।