रायबरेली-हादसों में मृत परिवारों से मिले कांग्रेस के प्रदेश सचिव , दिया मदद का भरोसा

रायबरेली-हादसों में मृत परिवारों से मिले कांग्रेस के प्रदेश सचिव , दिया मदद का भरोसा

-:विज्ञापन:-


            रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने क्षेत्र के चडरई गांव निवासी  सीताराम गौतम के दो पुत्र सूरज(28)एवं अक्षय कुमार(22)की एक साथ सड़क दुर्घटना में दर्दनाक दुःखद मृत्यु की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की व हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
       साथ ही बाबूगंज निवासी सुधीर अग्रहरि(32) की करंट लगने से दुखद मृत्यु एवं बरगदही निवासी संजय यादव की धर्मपत्नी(40) की सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया|इसके बाद उन्होंने बंज़रिया,बरगदहा आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं राहुल गांधी को भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,आप सबकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है,ऊंचाहार विधानसभा में राहुल गांधी  की ऐतिहासिक विजय हुई है,बहुत जल्दी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी आप सबके बीच आएंगे।ऊंचाहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।इस अवसर पर प्रमुख पूर्ण रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे,राम दत्त पांडेय ,कप्तान सिंह,पूर्व खंड विकास अधिकारी रामकुमार सिंह,राकेश यादव,गिरधारी यादव,विश्वनाथ त्रिवेदी,गोलू अग्रहरि,संतलाल सोनी,राम सिंह,पप्पू मिश्रा,राजेश मौर्य,अखिलेश मौर्या,मनोज पटेल,मोहित सिंह,अभिषेक सिंह,आशु सिंह,रमेश सरोज,जयप्रकाश पटेल,मोहम्मद दानिश आदि लोग उपस्थित थे।