रायबरेली-पीड़ित को धमकाकर पुलिस ने जबरन करा दिया सुलह का आरोप,,,,

रायबरेली-पीड़ित को धमकाकर पुलिस ने जबरन करा दिया सुलह का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली-फोन पर सरे आम जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को ही पुलिस ने ही प्रताड़ित कर दिया है। उसे बंद करने की धमकी देकर जबरन सुलहनामा कर दिया गया है ।पीड़ित ने मामले में कोतवाली के एक सिपाही को मुख्य रूप से आरोपित किया है।
       मामला थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है। बाजार के रहने वाले आशीष कुमार का कहना है कि क्षेत्र के गांव पयागपुर नन्दौरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें टेलीफोन करके गाली दिया और जान से मारने की धमकी दिया। बताया जाता है कि दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा है ।इस घटना के बाद पीड़ित कोतवाली में शिकायत करने गया था ।पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली में तैनात सिपाही ने विपक्षी से मिलकर उसे प्रताड़ित किया और जबरन सुलह नामा करा लिया। सिपाही ने कहा कि यदि सुलह नामा नहीं करोगे तो तुम्हें बंद करके चालान कर दिया जाएगा। पीड़ित ने मामले में अधिकारियों से शिकायत करके सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।