रायबरेली - देर रात घर में घुसकर दबंगों ने दम्पति पर किया जानलेवा हमला, पति गंभीर रूप से घायल

रायबरेली - देर रात घर में घुसकर दबंगों ने दम्पति पर किया जानलेवा हमला, पति गंभीर रूप से घायल
रायबरेली - देर रात घर में घुसकर दबंगों ने दम्पति पर किया जानलेवा हमला, पति गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली- थाना क्षेत्र के हिलहा गांव में बीती रात करीब एक बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहाँ अज्ञात दबंग साड़ी के सहारे आंगन में कूदकर घर में दाखिल हुए और धारदार हथियार से पवन कुमार वाजपेई (50) पुत्र जगन्नाथ निवासी हिलहा एवं उनकी पत्नी व बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी पत्नी का गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। हमले में पवन कुमार बाजपेई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान एवं परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही उनके अन्य घायल परिजनों का इलाज अस्पताल में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।  इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान दिलीप तिवारी ने बताया कि घटना रात 1:00 के आसपास की है, जब पवन बाजपेई जी की पत्नी भाभी जी का हमारे पास फोन आया कि भैया इन्होंने हमको मार डाला, फोन आते ही हमने अपने छोटे भाई को तत्काल मौके पर भेजा और मैं स्वयं पहुंचा, तो देखा कि पवन बाजपेई खून से लथपथ पड़े हुए थे। तत्काल हमने अपने निजी वाहन से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया व घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी, उसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि गांव में उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, कि पुरानी रंजिश का मामला बताया जाए। फिलहाल घटना में उन्हें व उनके परिजनों को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज किया जा रहा है और पुलिस अपने काम में जुटी हुई है।