Raibareli-दबंगों ने युवक के ऊपर राड से किया हमला*

Raibareli-दबंगों ने युवक के ऊपर राड से किया हमला*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई
मो. 8303026957

रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धर्मदासपुर अतुल कुमार जोकि दवा लेने के लिए घर से निकला था गांव के बगल के ही 3 युवकों में रोड पर  रोक कर गाली गलौज किया और फिर इसके हाथ में रॉड से वार कर दिया जिसके हाथ में गंभीर चोटें जब इस संबंध में जगतपुर कोतवाल से बात की गई तुम हमें बताया है कि तहरीर मिल गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।