रायबरेली-एकतरफा प्यार में पागल मनचले ने किशोरी का जीना किया दुश्वार,,,,

रायबरेली-एकतरफा प्यार में पागल मनचले ने किशोरी का जीना किया दुश्वार,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

मोबाइल पर अश्लील संदेश और फोटो भेजकर देता है धमकी

ऊंचाहार=रायबरेली-एकतरफा प्यार में पागल एक मनचला युवक ने किशोरी का जीवन दुश्वार कर दिया है। उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील और अभद्र मैसेज तथा फोटो भेज कर किशोरी को धमकी दे रहा है। युवक किशोरी को जबरन अपने साथ ले जाना चाह रहा है। पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव का रहने वाला किशोरी के पीड़ित पिता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि गांव का एक युवक उसकी बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेज रहा था जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया तो वह अलग अलग मोबाइल नंबर से उसकी बेटी का अश्लील फोटो उसे भेज कर धमकी दे रहा है। युवक किशोरी से कह रहा है कि उसके साथ भाग चलो अन्यथा वह इस एडिट अश्लील वीडियो और  फोटो को वायरल कर देगा। युवक की हरकत से परेशान किशोरी ने घर से निकलना बंद कर दिया है। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे उसके पिता ने मामले की तहरीर दी है और युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि तहरीर मिली है। युवक की तलाश की जा रही है।