Raibareli-श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Raibareli-श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

-:विज्ञापन:-



डलमऊ- रायबरेली-बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट डलमऊ के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जयकारों के साथ आस्था के डुबकी लगाई और गंगा तट पर किनारे स्थित मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की आए हुए श्रद्धालु द्वारा स्नान घाटों पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
 गंगा तट डलमऊ के किला घाट सड़क घाट रानी शिवाला घाट पक्का घाट संकट मोचन घाट पथवारी घाट आदि के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक स्थान घाटों पर गुरुवार को दिन के पहले प्रहर से ही  गंगा मैया के जयकारों के साथ क्षेत्र के साथ-साथ जनपद और गैर जनपद से आने वाले लाखों गंगा भक्तों द्वारा मां गंगा की अमृतमई जलधारा में आस्था की डुबकी लगाई गई और गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर स्थित मंदिरों और शिवालियों में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में विभिन्न घाटों पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आने वाले श्रद्धालुओं ने संपन्न किया
  क्षेत्रीय प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों के अनदेखी और उदासीनता के चलते हैं सड़क तक फैले अतिक्रमण के चलते राति 7:00 बजे से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और देखते ही देखते मुराई बाग में चौराहे से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तक चारों मार्गों पर  जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई सुबह रायबरेली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से घंटे श्रद्धालु जाम में जूझते रहे लगभग 4 घंटे से अधिक के समय तक लगे इस भीषण जाम में श्रद्धालु तपती गर्मी की तप में पसीना बहाते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा भारी मशक्कत के बाद जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाया गया।