रायबरेली- तहसीलदार को हाईकोर्ट नें 19 अक्टूबर को किया तलब,,,

रायबरेली- तहसीलदार को हाईकोर्ट नें 19 अक्टूबर को किया तलब,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली,तहसीलदार के कारनामों से उच्च न्यायालय  ने उनके खिलाफ अवमानना की नोटिस जारी की है। जारी नोटिस में उच्च न्यायालय ने 19 अक्टूबर को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश पारित किया है।
 जैसा की विदित है कि तहसीलदर अपने कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। कभी अनुसूचित जाति की भूमि का बिना परमिशन के दाखिल खारिज आदेश पारित कर देना तो कभी सरकारी जमीन पर रातों-रात अवैध कब्जा करा देना और फर्जी तरीके से 20 25 वर्ष पुराने नामों का बैनामा में मृतक हुए चुके लोगों का दाखिल खारिज भी जहां आसानी के साथ कर देते हैं वही चक तोड़ की फाइलों का भी लगातार निपटारा कर रहे हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि जिले की स्वच्छ व ईमानदार छवि की जिला अधिकारी का भी इनको भय नहीं है बल्कि तहसीलदार के इस कृत्य से इमानदार जिलाधिकारी की छवि  भी धूमिल हो रही है वही तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही ना होने से जिलाधिकारी महोदय के स्वच्छ छवि पर भी सवालिया निशान लग गया है।