रायबरेली-एक लाख के बचत पत्र का भुगतान पाने के लिए डाक विभाग के चक्कर लगा रही है उपभोक्ता,,,,,

रायबरेली-एक लाख के बचत पत्र का भुगतान पाने के लिए डाक विभाग के चक्कर लगा रही है उपभोक्ता,,,,,

-:विज्ञापन:-


       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक लाख रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र की अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद डाकघर द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है । पीड़ित करीब चार माह से परेशान है , किंतु उसकी समस्या को कोई सुन नहीं रहा है ।
     मामला ऊंचाहार के मुस्तफाबाद डाकघर का है । क्षेत्र के गांव मैकू लाल का पुरवा गांव निवासिनी ऊषा पांडेय पत्नी आनंद कुमार पांडेय ने वर्ष 2014 में मुस्तफाबाद डाकघर से दस दस हजार के दस राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदा था । जिसकी समयावधि 17 फरवरी 2024 को पूर्ण हो चुकी है । अवधि पूरी होने के बाद बचत पत्र धारक जब पोस्ट ऑफिस भुगतान के लिए पहुंची तो उसे बताया गया कि इन बचत पत्रों की कम्प्यूटर में फीडिंग नहीं है , इसलिए इसका भुगतान नहीं किया जा सकता है । तब से बचत पत्र धारक परेशान है । उसका कहना है कि सब पोस्ट मास्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इसका भुगतान नहीं करेंगे , चाहे जहां शिकायत कर सकती हो । पीड़िता ने मामले की शिकायत पोस्ट मास्टर जनरल को की है ।