रायबरेली-रेलवे टिकट बुकिंग की कमान दलाल के हाथ , मुसाफिरों से वसूला जा रहा मनमाना दाम

रायबरेली-रेलवे टिकट बुकिंग की कमान दलाल के हाथ , मुसाफिरों से वसूला जा रहा मनमाना दाम

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-आसपास के जनपद समेत जिले की आरक्षण खिड़कियों से निकलने वाले रेलवे टिकट एक दलाल मनमाने रेट में बेच रहा है। भारत के किसी भी प्रान्त में जाना हो चाहे जितने लोगों का टिकट चाहिए हो दलाल आपको टिकट के मूल्य से अधिक लेकर आसानी से आपको उपलब्ध करा देगा। पड़ोसी जिले व जनपद के आरक्षण टिकट खिड़की पर तैनात कर्मचारियों और आरपीएफ में इसका दबदबा है। 
      ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन निवासी एक दलाल सोनी उपनाम जिले की रेलवे आरक्षण टिकट निकालने वाले कर्मचारियों व आरपीएफ़ से सांठ गांठ करके भारी मात्रा में टिकट निकाल लेता है। परिणाम स्वरूप यात्रियों को जाने पर उन्हें सीट पहले ही बुक बता दी जाती है। जबकि यह दलाल वही टिकट आसानी से हासिल करके उन्ही यात्रियों को महंगे दामों में बेच देता है। विवश यात्री मंहगे दाम पर टिकट खरीदने को विवश हैं। इसका दबदबा सुल्तानपुर, अमेठी समेत जिले के सभी टिकट खिड़कियों पर है। मामले में आरपीएफ की अनदेखी सामने आई है । साथ उनकी भूमिका भी संदिग्ध है।