रायबरेली-जमीनी विवाद में चली कुल्हाड़ी , तीन घायल

रायबरेली-जमीनी विवाद में चली कुल्हाड़ी , तीन घायल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-जमीन बंटवारे के विवाद में परिवारीजनों ने तीन सगे भाइयों को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों से मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मामला पट्टी रहस कैथवल गाँव का है, गाँव की रहने वाली रेखा देवी का कहना है कि उसके देवरों से उसका जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है।रविवार की शाम उसकी इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।आरोप है कि उसके देवर व देवरानी समेत चार लोगों ने मिलकर उसके बेटे शिवा 17 वर्ष, कृष्णा 16 वर्ष व रवि 15 वर्ष पर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोग सीएचसी आये हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है,तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।