रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम भाई-बहन लापता, इलाके में मचा हड़कंप

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम भाई-बहन लापता, इलाके में मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के मिलएरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिकमऊ आयमा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बच्चों के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता बच्चों में 4 वर्षीय निखिल और उसकी 3 वर्षीय बहन नित्या शामिल हैं, जो घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गए।
परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे रोज़ की तरह घर के नजदीक खेल रहे थे। कुछ समय बाद जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मिलएरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया है। इसके साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बच्चों की आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही लापता मासूमों के घर के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन बच्चों को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। आसपास के गांवों में भी सूचना भेज दी गई है और टीमों को बच्चों की तलाश में लगाया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को बच्चों के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।
फिलहाल, दो मासूम भाई-बहन की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।