रायबरेली-विद्युत शार्ट सर्किट नें बरपाया कहर , जलकर नष्ट हुई गृहस्ती,,,,

रायबरेली-विद्युत शार्ट सर्किट नें बरपाया कहर , जलकर नष्ट हुई गृहस्ती,,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार -रायबरेली - विद्युत शार्ट सर्किट से रविवार की दोपहर एक घर में आग लग गई , जिससे पूरी गृहस्ती जलकर नष्ट हो गई है । मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया है । इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है ।

     यह घटना रविवार की दोपहर क्षेत्र के भागीपुर गांव में हुई है । दोपहर गांव के निवासी बाबूलाल का परिवार भीषण गर्मी में अंदर आराम कर रहा था । तभी विद्युत शार्ट सर्किट से एक कमरे में अचानक आग लग गई । आग ने जब भीषण रूप धारण किया तब मामले की जानकारी परिवार और गांव वालों को हुई । इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि ग्रामीणों के होश उड़ गए । तत्काल मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई । और ग्रामीणों ने मिलकर आग को रोकने के प्रयास शुरू किया । जिससे यह हुआ कि आग दूसरे घरों तक नहीं पहुंच सकी । इस बीच मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है । किंतु तब तक बाबूलाल की पूरी ग्रहस्ती जलकर राख हो गई थी । इस अग्निकांड में करीब तीन लाख रूपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है ।