रायबरेली-मिठाई की दुकान पर बरसाए पत्थर , की तोड़फोड़

रायबरेली-मिठाई की दुकान पर बरसाए पत्थर , की तोड़फोड़

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी‌

ऊंचाहार -रायबरेली -मिठाई दुकानदार द्वारा एक बकायेदार से उधारी मांगने पर बवाल हो गया । उसने दुकान पर पथराव करके तोड़फोड़ की है । जिससे दुकान काफी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
       मामला क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है । पड़ोस के गांव 
जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी पंकज कुमार बाबूगंज बाजार में मिठाई की दुकान चलाता है ।उसका कहना है कि शनिवार की रात वो प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चला गया।तभी रात में निम्बावर व बाबूगंज निवासी दो युवकों ने ईट पत्थर से उसकी दुकान में रखे काउंटर को तोड़ डाला ।वहीं तोड़फोड़ करते दोनों युवकों की तस्वीरें भी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।पीड़ित का कहना है कि इन लोगों का उधारी का पैसा बाकी है।हमने बीते दिनों पैसे मांगे थे जिस पर इन लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया था।इसी की रंजिश में इन लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की है।बुधवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।