रायबरेली-घर में घुसकर सांड ने वृद्धा पर बोला हमला , हालत नाजुक

रायबरेली-घर में घुसकर सांड ने वृद्धा पर बोला हमला , हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एक बहसी सांड ने घर में घुसकर वृद्धा पर हमला कर दिया । जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई है । उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
       मामला क्षेत्र के गांव होरैसा का है । गांव की 65 वर्षीया महिला सुरसती रविवार की सुबह अपने घर में काम कर रही थी , तभी एक बेसहारा बहसी सांड उसके घर में घुस गया और अचानक उसने महिला पर हमला बोल दिया । महिला बचाव के लिए चीखी चिल्लाई तो पास पड़ोस के लोग दौड़े और किसी प्रकार सांड को उसके घर से बाहर निकाला , तब महिला की जान बच सकी , किंतु सांड के हमले से महिला काफी जख्मी हो गई थी । उसके बाद उसे तत्काल सीएचसी लाया गया । जहां उसका इलाज किया जा रहा है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला सांड के हमले से घायल हुई है । वह खतरे से बाहर है ।