रायबरेली-घर से अचानक गायब हुआ युवक , तलाश में जुटी पुलिस

रायबरेली-घर से अचानक गायब हुआ युवक , तलाश में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। लापता युवक के  पिता ने  आशंका जताते हुए बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी है।
          क्षेत्र के गांव सवैया राजे गांव निवासी पवन कुमार मंगलवार की दोपहर घर में अकेला था । थोड़ी देर बाद वह अचानक घर से गायब हो गया । परिजनों ने सोचा कि  कहीं गया होगा । किंतु जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को आशंका हुई और उसकी खोजबीन शुरू की । किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसके बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचे लापता युवक के पिता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।