रायबरेली-ऊंचाहार में कांग्रेस के लिए अपरिहार्य है कुंवर अजय पाल सिंह

रायबरेली-ऊंचाहार में कांग्रेस के लिए अपरिहार्य है कुंवर अजय पाल सिंह

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -शुक्रवार को कांग्रेस के आभार समारोह को जिस तरह लोगों ने नकारा और कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच जिस तरह गाली गलौज हुई , पार्टी की जमकर किरकिरी हुई , उससे एक बात साफ तौर पर निकलकर सामने आई है कि पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह के बिना ऊंचाहार में कांग्रेस कुछ भी नही कर सकती है , वो ऊंचाहार में कांग्रेस के लिए अपरिहार्य हैं।
        शुक्रवार को अमेठी सांसद और इस समय देश का सबसे चर्चित चेहरा केएल शर्मा के आतिथ्य में कांग्रेस के आभार समारोह की बागडोर चुनाव बाद कुछ अन्य लोगों ने संभाल रखी थी । चुनाव के दौरान पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह राहुल गांधी के प्रस्तावक थे , सारा काम उनके नेतृत्व में चल रहा था तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे । पिछले विधान सभा चुनाव में ऊंचाहार आई प्रियंका गांधी की सभा में मात्र कुछ सौ लोगों की भीड़ थी । इस बार लोकसभा चुनाव में ऊंचाहार प्रियंका आई और कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व विधायक को दी गई तो चुनावी सभा में करीब दस हजार लोगों की भीड़ जुटी । चुनाव के ठीक बाद आभार समारोह की बागडोर जबरन अन्य लोगों ने अपने हाथ में ले ली तो परिणाम यह हुआ कि बमुश्किल दो सौ लोगों की भीड़ ही जुट पाई । कार्यक्रम में अचानक पूर्व विधायक भी पहुंचे थे , किंतु सारा इंतजाम अन्य लोग देख रहे थे , जिसका परिणाम यह हुआ कि मुट्ठी भर लोगों की भीड़ भी अनुशासन में नहीं रही और कार्यक्रम में वह हुआ जिसकी कल्पना तक किशोरीलाल शर्मा ने नहीं की होगी । पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं से भिड़ गए , जमकर एक दूसरे को गालियां दी । जिसका पूरे क्षेत्र में बहुत गलत संदेश गया।
    इसके बाद कांग्रेस में यह तय हो गया है कि यदि ऊंचाहार में पार्टी को अपना जनाधार और पहचान बनाकर रखना है तो पूर्व विधायक कुंवर अजयपाल सिंह के नेतृत्व में ही संभव है , अन्यथा आभार समारोह जैसा हश्र ही देखना होगा । इसके अलावा ऊंचाहार में कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं है ।