देश के आकांक्षी जनपदों में हरिद्वार सर्वश्रेष्ठ , 112 जनपदों के विकास कार्यों कि समीक्षा में मिला पहला स्थान
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तराखंडः देश के आकांक्षी जनपदों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हरिद्वार को मिला है। धर्मनगरी को पुरस्कार मिलने पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शासन और प्रशासन का प्रोत्साहन किया। शिक्षा, चिकित्सा और कृषि की आधारभूत संरचना श्रेणी में बेहतरीन कार्य करने पर हरिद्वार ने देशभर में आकांक्षी जिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है।
देश के 112 जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी। केंद्रीय मंत्रालय ने केंद्र मंत्री पीयूष गोयल को हरिद्वार के विकास कार्यों की समीक्षा का दायित्व सौंपा था। केंद्रीय मंत्री की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर अब नीति आयोग ने संरचना थीम हरिद्वार को पहले स्थान से नवाजा जा रहा है।
पुरस्कार के रुप में हरिद्वार को तीन करोड़ दिए जाएंगे। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा हरिद्वार शिक्षा , स्वस्थ, सड़को की कनेक्टिविटी और प्रेयजल में बेहतर कार्य कर रहा है और ऐसे करते हुए जल्द हम विकसित जिलों में शामिल होगे।


