Lसीडीपीओ अर्चना वर्मा ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

Lसीडीपीओ अर्चना वर्मा ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-रामजी राय

सिरौली- गौसपुर- विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लॉक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ अर्चना वर्मा द्वारा एक दर्जन फलदार व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। परिसर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से तथा पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय सिरौली गौसपुर की सी डी पी ओ द्वारा कार्यालय परिसर में 05 नीम के वृक्ष, 03 अमरूद के वृक्ष तथा 04 आम के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के दर्जनों कार्य  कत्रीओ  से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास पांच वृक्ष जरुर लगाएं तथा वृक्ष लगाने के बाद उसकी सेवा भी करें जिससे वृक्ष तैयार हो सके यदि आवश्यकता पड़े तो वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड जरूर लगाए। जितना अधिक वृक्ष लगेगा उतना अच्छा व सुरक्षित पर्यावरण होगा।