यूपी में 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट, आज इन ज‍िलाें में होगी बार‍िश, पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

यूपी में 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट, आज इन ज‍िलाें में होगी बार‍िश, पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

-:विज्ञापन:-

यूपी में कोल्‍ड डे शुरू हो चुका है। मात्र एक दिन में तापमान में भारी ग‍िरावट देखने को म‍िली है। मौसम वि‍भाग ने अभी राहत के आसार नहीं जताए हैं। गुरुवार को सोनभद्र सबसे ठंडा शहर रहा जहां 4.6 ड‍िग्री सेल्सियस तापमान दर्ज क‍िया गया।

वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर रहा। यहां भी न्‍यूनतम तापमान पांच ड‍िग्री रहा। ऐसे में आने वाले दिनों में शीतलहर का भयंकर प्रकोप देखने काे मि‍लेगा। ठंड की वजह से दिनचर्या में बदलाव हो रहा है। जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा ल‍िए बैठे हैं। कई ट्रेनें भी ठंड के कारण लेट चल रही हैं। वहीं कई तो कैंस‍िल हो गई हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश हो सकती है। यही कारण है क‍ि बताया जा रहा है इस बार ठंडक आपको रुला देगी। यूपी के कई ज‍िलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार

मौसम व‍िभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गाेंडा, बलरामपुर, बहराइच, अयोध्‍या समेत कई ज‍िलों में आज के ल‍िए कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आज से यूपी में मौसम शुष्क रहने का संकेत जारी क‍िया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते यहां शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मि‍ल रहा है। बर्फीली हवाओं के चलते तेजी से तापमान में ग‍िरावट देखने को म‍िलेगी।

गुरुवार को न‍िकली थी गुनगुनी धूप

आपको बता दें क‍ि यूपी में ठंड का सितम इस कदर बढ़ गया है

कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। लोगों को ब‍िस्‍तर तक छोड़ने का मन नहीं कर रहा है। लखनऊ की बात करें तो यहां कई दिनों से हल्‍की धूप ही न‍िकली थी। गुरुवार को धूप में थोड़ी तेजी आई ज‍िससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांक‍ि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.4 ड‍िग्री दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 17.1 ड‍िग्री रहा।तापमान में आएगी भारी ग‍िरावट

ग्रामीण इलाकों में तो और भी ज्‍यादा खराब मौसम देखने को म‍िल रहा है। IMD के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहने वाला है। मौसम व‍िभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में और ग‍िरावट देखने को म‍िलेगी।

इन ज‍िलों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप

गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्‍या, श्रावस्ती, महराजगंज, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर जैसे कई ज‍िलों में भयंकर शीतलहर देखने को म‍िलेगी। वहीं वाराणसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्जापुर में आज शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है।