बस गड्ढे में गिरी, धड़ से अलग हो गई युवक की गर्दन; वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर खौफनाक हादसा

सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। चोलापुर क्षेत्र में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बुधवार दोपहर में हुई दुर्घटना में बस में सवार आजमगढ़ निवासी युवक विकेश की गर्दन धड़ से अलग हो गई।
हादसे में 23 यात्री घायल हो गए।
चालक व एक अन्य की गंभीर हालत हैं, जिन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना से बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया।
चालक ने अचानक खोया कंट्रोल
रोडवेज बस दो दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया तथा रोडवेज वाहन सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी पटरी पर जाकर लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। मौके पर बस में आगे बैठे विकेश उर्फ विकास (24) पुत्र भुख्खन सिंह निवासी तरवां (नौरसिया), पल्हना आजमगढ़ की गर्दन धड़ से अलग हो गई तथा उसकी दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई घटना से चीख पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त बस बहुत तेज गति से जा रही थी तथा मोड पर बस से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण से हादसा हुआ। बस में कुल 24 लोग सवार थे, जिसमें 23 लोग घायल हुए तथा एक की मौत हो गई।
घायलों की सूची
वहीं घायलों में अंकित सिंह(30) मिर्जापुर आजमगढ़, तीर्थराज (36) गाजीपुर, दालसिंगार राजभर (70) मर्दह आजमगढ़, संगम देवी (25) सेमरी आजमगढ़, लल्लन बिन्द, राकेश कुमार (40) गहुरा आजमगढ़, मिठाल, राजीव वर्मा, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव नंदापुर देवगांव, विनोद कुमार (28) फूलपुर आजमगढ़, राजबली, सीमा गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, रामदास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा राजबली गौड़, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक गुप्ता, रामबरन, को पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय तथा वहीं चालक जगदीश कुमार(35) नंदापुर देवगांव व तीर्थराज (36) गाजीपुर को गंभीर स्थिति देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बहन के घर से वाराणसी शहर के लिए जा रहा था विकेश
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना अंतर्गत बलरामपुर ग्राम निवासी विकेश की बहन रेखा सिंह से मिलने विकेश गया हुआ था, 2 घंटा रहने के बाद वहां से बस पर सवार होकर वाराणसी शहर के लिए जा रहा था, मौत की खबर सुन मौके पर पहुंची बहन रेखा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
तीन भाई तीन बहन में दूसरे नंबर पर विकेश था, डेढ़ माह पूर्व मुंबई से घर आया था होली बाद पुनः मुंबई जाने वाला था। बहन रेखा ने बताया कि विकेश मुंबई में रहकर अपने बड़े भाई विशाल सिंह के साथ प्राइवेट नौकरी करता था।
घटनास्थल से असलहा मिलने की रही चर्चा
खाई में बस पलटने के बाद मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गए, वही प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने असलहा बरामद किया। उक्त संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम ने बताया कि असला जैसा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है मृतक की शिनाख्त के लिए जेब से आधार वगैरह चेक किया जा रहा था।



