Raibareli-मनमानी तरीके से निकाला जा रहा है बिजली का बिल

Raibareli-मनमानी तरीके से निकाला जा रहा है बिजली का बिल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-भाजपा नेता ने विद्युत विभाग के खिलाफ उप जिलाधिकारी डलमऊ से की शिकायत आप है कि मीटर रीडर मनमानी तरीके से बिजली का बिल निकलते हैं निकालने के बाद कहते हैं कि कुछ पैसे खर्च करोगे तो बिजली का बिल कम कर देंगे ऐसा ही मामला मोहल्ला 84 डलमऊ के आंकिल दीक्षित भाजपा नेता ने उप जिलाधिकारी डलमऊ से शिकायत की है इनके द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा गया कि मीटर रीडर अभिषेक त्रिपाठी मनमानी तरीके से बिजली का बिल निकलता है बिल निकालने के पश्चात पैसे की डिमांड करता है और कहता है कि बिजली का बिल कम कर देंगे ऐसी बात को लेकर अंकल दीक्षित ने कहा कि हम घूसखोरी का पैसा नहीं देते हैं इस बात को लेकर दोनों के बीच कहां सुनी हो गई मामला इस कदर बढ़ गया कि अंकल दीक्षित ने उप जिलाधिकारी दलमान से मांग की है कि अभिषेक त्रिपाठी द्वारा घोष मांगा जा रहा है जो की कानूनी अपराध है इस शिकायत को लेकर बिजली विभाग में खूब लूटपाट की जा रही है अंकिल दीक्षित द्वारा कहा गया कि मीटर रीडर ने मुझे धमकाया कहा कि पावर हाउस आ जाओगे तो बिजली का करंट लगा देंगे जिसकी शिकायत अंकल दीक्षित ने की है