रायबरेली-पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हुए छात्र-छात्राएं

रायबरेली-पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हुए छात्र-छात्राएं

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

कोतवाल ने सिखाई कानून की बारीकियां

ऊंचाहार-रायबरेली - बुधवार को नगर के गवर्मेंट पीजी कालेज के छात्र और छात्राओं ने कोतवाली जाकर पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में जानकारी हासिल की । भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं एन एस एस द्वारा आयोजित छात्र पुलिस अनुभववात्मक अधिगमन कार्यक्रम के तहत यह आयोजन हुआ ।
 कार्यक्रम  के तहत छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली और चुनौतियों से परिचित कराने का अनूठा कदम उठाया है।  इन छात्रों को पुलिस की वर्किंग, चुनौतियों और उनके समाज से जुड़ाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत  विद्यार्थियों को कम्युनिटी पुलिसिंग से अवगत कराया गया। 
   एक माह तक चले इस  प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, रजिस्टर में एंट्री, विवेचना का संचालन, और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें पुलिस की चुनौतियों, सामुदायिक पुलिसिंग, और कम्युनिकेटिव तरीके से सहायता करने के तौर-तरीकों से भी अवगत कराया गया।  कार्यक्रम का शुभ आरम्भ  दिनांक,12 फ़रवरी से होकर आज  12 मार्च को संपूर्ण हुआ । एनएसएस के 50 स्वयंसेवी नें रायबरेली  के 5 थानों जैसे की ऊँचाहार, गदागंज, सलवन, जगतपुर एवं डलमाऊ में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सुयोजन एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर एवं एनएसएस नोडल , रायबरेली डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में थानों के सीओ के साथ मिलकर किया गया। बुधवार को कोतवाल संजय कुमार ने छात्रों संग पुलिस के अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में प्राची, सलिल, मो॰ तौफ़ीक़, मो॰ सिराज , अभिषेक, अनुज, अनामिका, दीपांजलि, चाँदनी, शिव मूरत, शिवानी पाण्डे जैसे कई स्वयंसेवियों ने बढ़ छड़ कर प्रतिभाग किया।