तुम कैसी हो मुझे छोड़कर..' सुहागरात पर क्यों मर गए दूल्हा-दुल्हन, खुला राज, प्रदीप ने हत्या से पहले शिवानी के साथ क्या किया?

अयोध्या से खबर आती है कि दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर मौत हो जाती है। घरवाले बाहर से दरवाजा तोड़ते हैं तो कमरे का मंजर देख उनकी चीख निकल जाती है। पंखे से दूल्हा लटक रहा था और बेड पर दुल्हन की लाश पड़ी थी।
दुल्हन के गले में नीले निशान थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जोर से गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। दूल्हे के शरीर पर नाखून के निशान मिले हैं।
मामला अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र से सहादतगंज मुरावन टोला का है। यहां सुहागरात पर दूल्हे ने कथित तौर पर दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके के लोग दंग है। सुहागरात के अगले दिन जब रिसेप्शन होना था उस दिन घर में मातम पसर गया, खुशियां पल भर में बिखर गईं।
इस हाल में मिले दोनों के शव
घरवालों के अनुसार, एक तरफ बेड पर दुल्हन की लाश पड़ी थी दूसरी ओर पास में ही दूल्हा फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, इसी से राज से पर्दा उठा है आखिर दोनों की मौत कैसे हुई और क्यों हुई?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे ने दुल्हन की गला दबाकर हत्या की और फिर थोड़ी ही देर बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को दोनों के बीच संबंध भी बना, इसके बाद शिवानी सो गई। प्रदीप ने करीब साढ़े तीन बजे शिवानी का गला दबाया , दम घुटने से शिवानी की नींद टूट गई। शिवानी ने अपने आंखों के सामने प्रदीप को चेहरा देखा होगा। उसके गले पर
जितने नीले रंग के गहरे निशान थे, उससे पता चलता है कि प्रदीप ने दोनों हाथ से शिवानी का गला दबाया होगा। शिवानी ने बचने के लिए ताकत लगाई लेकिन प्रदीप की पकड़ से छूट नहीं पाई, वह चीख भी नहीं पाई। जिंदगी से जूझते हुए उसने प्रदीप के चेहरे और सीने पर हाथ मारा। शिवानी की आवाज गले में ही रह गई, वह तड़पकर मर गई। शिवानी या प्रदीप के खून में किसी तरह का केमिकल नहीं मिला है।
हालांकि पुलिस को प्रदीप के मोबाइल से एक मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है, 'तुम कैसी हो. मुझे छोड़कर अच्छा नहीं किया।' इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और बात यहां तक पहुंच गई। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज में दो और लाइनें लिखी हुईं थी जिसके बारे में हम यहां आपको नहीं बता सकते क्योंकि वह जांच का हिस्सा है। इस मैसेज के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही थी। यह मैसेज प्रदीप के फोन पर मिला था। जानकारी के अनुसार, शिवानी का फोन एक दिन पहले पानी में गिर गया था, उसके पास फोन नहीं था। प्रदीप ने उसके लिए फोन भी मंगवाया था वह उसे गिफ्ट करना चाहता था। वह शादी से खुश था, कमरे औऱ वॉशरूम की टाइल्स भी बदल दिए थे। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer : आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है, अगर आपके मन में ऐसे विचार आ रहे हैं तो आप मदद मांग सकते हैं।



