रायबरेली-शराब की दुकानों में आबकारी टीम वा एसडीएम ने की छापेमारी , जांची ओवर रेटिंग और गुणवत्ता

रायबरेली-शराब की दुकानों में आबकारी टीम वा एसडीएम ने की छापेमारी , जांची ओवर रेटिंग और गुणवत्ता

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - बुधवार को एसडीएम वा आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र ने देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई । जिससे मदिरा दुकानों में हड़कंप मच गया । टीम ने दुकान में ओवर रेटिंग और गुणवत्ता को लेकर जांच की है ।
     बुधवार को क्षेत्र में आबकारी टीम ने दिन भर छापेमारी की है । नगर से लेकर गांव तक फैली शराब की दुकानों में टीम ने न सिर्फ स्टॉक चेक चेक किया अपितु गुणवत्ता की भी जांच की है । इस दौरान टीम ने ओवर रेटिंग को लेकर भी लोगों से बातचीत की । ज्ञात हो कि क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों में नया आवंटन हुआ है । करीब अस्सी फीसदी नए दुकानदार हुए है । इसलिए पुराने दुकानदार 31 मार्च तक अधिक कमाई के चक्कर में गड़बड़ी कर सकते है । इसी दृष्टिकोण से आबकारी विभाग सक्रिय हुआ है और होली त्यौहार के मद्देनजर दुकानों की कड़ी निगरानी और छापेमारी की जा रही है ।