बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए मॉडल

बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए मॉडल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज(रायबरेली)-आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली  में विज्ञान संगम महोत्सव का आयोजन हुआ,जिसमें नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आज के कार्यक्रम में  बच्चों  द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में अपने  मॉडल प्रस्तुत  किये गये। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।  कुल 170 विद्यार्थियों  व पांच विद्यालयों  नें  प्रतिभाग किया जिसमें  प्रथम स्थान एसजेएस पब्लिक स्कूल के अरिहंत को मिला तो वही  द्वितीय स्थान जवाहर नवोदय की छात्रा आंचल यादव  का रहा  तो वही  तृतीय स्थान एसजेएस पब्लिक स्कूल के यश को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महावीर स्टडी स्टेट महराजगंज को प्रथम  स्थान ,नवोदय विद्यालय रायबरेली को द्वितीय स्थान व  एसजेएस पब्लिक स्कूल महराजगंज को तृतीय स्थान प्रप्त हुआ। कार्यक्रम  का संचालन  शिवम् अवस्थी ने किया । इस मौके पर प्राचार्य चंदन बागीश, उप प्राचार्य एन डी रस्तोगी कार्यक्रम समन्वयक बी के पाठक, ओपी सिंह, सपना सिंह, मनोज पाण्डेय,अभय त्रिपाठी दिनेश दुबे , रघुबीर मिश्रा,प्रमोद श्रीवास्तव,अवनीश सिंह, धीरज सिंह, संतोष मौर्य, राहुल आदि मौजूद  रहे‌।