रायबरेली में दूल्हा लेकर आया बारात, हवालात में गुजारी रात

रायबरेली में दूल्हा लेकर आया बारात, हवालात में गुजारी रात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

 रायबरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा रांघनपुर गांव में हरियाणा के सोनीपत से फर्जी बारात लेकर पहुंच गया। मामले में पुलिस ने दूल्हे के साथ आए 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है।

पुलिस के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के रांघनपुर गांव में रिसु पत्नी अजय निवासी डीह थाना क्षेत्र हरियाणा के पानीपत में एक फर्जी दूल्हा और उसके 5 अन्य साथियों सहित ईको कार से बारात लेकर पहुंचे। दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत सत्कार शुरू किया, लेकिन जब दूल्हे को मंडप लाया गया तो हकीकत सभी के सामने आ गई। मामले में दुल्हन पक्ष ने बताया कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी, ये वे लोग नहीं थे। इस दौरान बिचैलिए पति-पत्नी लड़की पक्ष को अपने झांसे में लेने की कोशिश कर रहे थे।

ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए आरोपी

मामला संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिल एरिया थाने को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दूल्हे, बिचैलिए पति-पत्नी और गिरोह के अन्य सदस्यों समेत कुल 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया।

ये आरोपी हुए अरेस्ट

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह गिरोह फर्जी दूल्हा बनाकर शादी करता था और बाद दुल्हन के घरवालों को लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए लोगों में दूल्हा पवन कुमार निवासी झज्जर, हरियाणा, उसके पिता नरेश पुत्र मोहर सिंह, दिनेश कुमार पुत्र रणबीर सिंह, बिचैलिया रिसु पत्नी अजय निवासी बीकापुर, राम कुमार पुत्र चंदर पाल निवासी

दिल्ली और विमला पत्नी रामकुमार शामिल हैं।

इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।