रायबरेली-एनएचएआई ने गिराया ब्लाक प्रमुख का भवन,हुआ हंगामा,,,

रायबरेली-एनएचएआई ने गिराया ब्लाक प्रमुख का भवन,हुआ हंगामा,,,

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी

       

ऊंचाहार -रायबरेली- एनएचएआई की सीमा परिधि में आए ब्लाक प्रमुख के भवन को ढहा दिया गया । चौदकरण के दौरान एनएचएआई ने यह कार्रवाई की है । इस दौरान ब्लाक प्रमुख के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा । जिससे राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक बवाल होता है ।
    लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है । इस दौरान सड़क की सीमा परिधि में आए क्षेत्र के हजारों भवनों को एनएचएआई ने तोड़ डाला है । इसमें से अधिकांश भवनों का मुआवजा दिया गया है , कुछ भवन जिनकी जमीन और निर्माण के दस्तावेजों में त्रुटियां थी , उन्हे मुआवजा नहीं मिला है । ऊंचाहार की ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य का एक भवन राजमार्ग के किनारे जलालनहार गांव के पास बना हुआ था । एनएचएआई ने जब इसे तोड़ने की कोशिश की तो उनके पति बीएन मौर्य और अन्य परिजनों ने बिना मुआवजा दिए भवन तोड़ने पर रोक लगा दी । काफी समय तक मामला ठंडा रहा । रविवार को एनएचएआई के अधिकारी पुनः जेसीबी लेकर भवन तोड़ने पहुंचे तो ब्लाक प्रमुख के परिजन भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे । जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने पुलिस बल बुलाया और काफी विरोध के बावजूद भवन को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया । इस दौरान राजमार्ग पर हो रहे हंगामे के कारण खासा मजमा लगा रहा है ।