रायबरेली-मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 55 मरीजों का हुआ उपचार

रायबरेली-मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 55 मरीजों का हुआ उपचार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महराजगंज रायबरेली। सरकार की मंशा के अनुरूप रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुरौना में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेले' का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मेले के दौरान पीएचसी घुरौना में डॉ. हुमा कौसर, डॉ. मनोज और डॉ. फहीम की टीम द्वारा कुल 55 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयां भी वितरित कीं। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि सबसे ज्यादा मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्याओं से ग्रसित मिले। बच्चों में मुख्य रूप से बुखार और मौसमी बीमारियों के लक्षण देखे गए। मेले के सफल संचालन में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों ने योगदान दिया। इस अवसर पर बीसीपीएम शिवाकांत तिवारी, संतोष, राजेश, जया सिंह, नीलम और किरण समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।