रायबरेली - ढाबा संचालक पर मारपीट का आरोप, ट्रक चालक ने डायल 112 को दी सूचना

रायबरेली - ढाबा संचालक पर मारपीट का आरोप, ट्रक चालक ने डायल 112 को दी सूचना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर रायबरेली- थाना क्षेत्र से मारपीट की एक घटना सामने आई है, जहाँ एक ढाबा संचालक पर ट्रक चालक के साथ मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है। आरोप है कि ट्रक चालक रामकिशोर को ढाबे से पानी लेना महंगा पड़ गया, जिसके कारण ढाबा संचालक ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित चालक का आरोप है कि मारपीट के साथ-साथ उससे पैसे भी छीन लिए गए। ट्रक चालक ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही ढाबा संचालक व ट्रक चालक ने  एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। फिलहाल किसी की तरफ से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं थाना अध्यक्ष हरिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, ट्रक चालक से खाने के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक दूसरे से मारपीट हुई है। कोई तहरीर किसी की तरफ से नहीं प्राप्त हुई। तहरीर मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।