रायबरेली-विद्युत कनेक्शन कराने के लिए मीटर रीडर ने की धोखाधड़ी,,,

रायबरेली-विद्युत कनेक्शन कराने के लिए मीटर रीडर ने की धोखाधड़ी,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-उपभोक्ता से कनेक्शन कराने के नाम पर मीटर रीडर ने पैसे ले लिये और उसके मीटर को पंजीकृत भी नहीं कराया।परिणामस्वरूप जब उपभोक्ता को बिजली के बकाये बिल का नोटिस मिला तो उसे इस बात की जानकारी हुई।जबकि उसके द्वारा लगातार बिजली का बिल जमा किया जा रहा था।पीड़ित उपभोक्ता अधिशासी अभियंता से मामले की शिकायत की है।
नगर के दर्जी मोहल्ला निवासी मो सलीम का कहना है कि उसने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक किलो वाट का बिजली कनेक्शन मीटर रीडर आशीष कुमार के माध्यम से करवाया था।आरोप है कि कनेक्शन करवाने के नाम पर मीटर रीडर ने उससे आठ हजार रुपये लिये थे।कनेक्शन के बाद जो मीटर लगाया गया था उसका पंजीकरण नहीं कराया गया।जबकि वो हर महीने बिजली का बिल जमा कर रहा था।कुछ दिनों उसे बिजली के बकाया बिल का उसे नोटिस मिला तो उसे मामले की जानकारी हुई।बुधवार को पीड़ित उपभोक्ता ने अधिशासी अभियंता से मामले की शिकायत की है।
अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर एसडीओ को जांच कर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया है।