रायबरेली - सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिला बाइक सवार युवक, डॉक्टर ने की मृत घोषित

रायबरेली - सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिला बाइक सवार युवक, डॉक्टर ने की मृत घोषित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर, रायबरेली- थाना क्षेत्र के हरचंदपुर से अचलेश्वर मार्ग पर अचलेश्वर से लगभग 200 मीटर पहले ही सड़क किनारे घायल अवस्था में एक बाइक सवार युवक पड़ा हवा दिखाई दिया तो सनसनी फैल गई। युवक की बहन दवाई लेकर लौट रही थी, उसकी नजर घायल अपने भाई पर पड़ी तो उसने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला थाना क्षेत्र के अचलेश्वर के पास का है, जहां पर शिव बक्स सिंह का पुरवा मजरे पोरई थाना गुरबक्शगंज निवासी बबलू अपनी ससुराल से बाइक से लौट रहा था, अचानक वह घायल अवस्था में अचलेश्वर से 200 मीटर पहले ही खेतों में पड़ा मिला। बबलू की बाइक भी पास में पड़ी मिली। मृतक की बहन अचलेश्वर बाजार से दवाई लेकर वापस जा रही थी, तभी उसकी नजर अपने भाई बबलू पर पड़ी तो उसने डायल 112 को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल बबलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर मलय श्रीवास्तव ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही तथ्यों की जानकारी हो पाएगी। थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह ने बताया जानकारी मिली थी कि बाइक सवार पुलिया से टकराकर खेतों में चला गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है। पंचायतनामा की कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।