रायबरेली-ऊँचाहार दबंगों के हौसले बुलंद, ड्यूटी से लौट रही महिला से छेड़खानी के बाद घर में घुसकर तांडव

रायबरेली-ऊँचाहार दबंगों के हौसले बुलंद, ड्यूटी से लौट रही महिला से छेड़खानी के बाद घर में घुसकर तांडव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

​रायबरेली (ऊँचाहार)- क्षेत्र में मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के दावों को धता बताते हुए दबंगों ने एक कामकाजी महिला को अपनी हवस और दबंगई का निशाना बनाया है। कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर मजरे बभनपुर गांव में एनटीपीसी में कार्यरत एक महिला के साथ न केवल सरेराह छेड़खानी की गई, बल्कि विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
​सरेराह घेरा, विरोध पर दी गालियां
​पीड़िता सुशीला पत्नी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह एनटीपीसी में मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाती है। 18 जनवरी की रात करीब 9 बजे जब वह ड्यूटी कर घर लौट रही थी, तभी गांव के ही प्रमोद कुमार और लल्लू यादव ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी की। जब पीड़िता ने कड़ा विरोध किया, तो आरोपी उसे भद्दी गालियां देते हुए देख लेने की धमकी देकर चले गए।
​घर में घुसकर बच्चों को भी बनाया निशाना
​घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब आरोपी रात में ही पीड़िता के घर जा धमके। वहां उन्होंने महिला और उसके मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। हद तो तब हो गई जब अगले दिन 19 जनवरी की सुबह आरोपी हाथ में लाठी-डंडे लेकर फिर से महिला के दरवाजे पर पहुँच गए और पूरे परिवार को खत्म करने का ऐलान करते हुए भाग गए। वही महिला का आरोप है पुलिस मामले को गम्भीरता नहीं ले रही है जिससे मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है।