रायबरेली-लंबे बवाल के बीच पुलिस ने 6 माह बाद दर्ज किया आगजनी का मुकदमा

रायबरेली-लंबे बवाल के बीच पुलिस ने 6 माह बाद दर्ज किया आगजनी का मुकदमा

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

- आशा बहू के बेटे , दामाद समेत पांच नामजद

ऊंचाहार-रायबरेली -जान से मारने की नियति से गरीब की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में काफी बवाल के बाद पुलिस ने घटना के 6 माह बाद आगजनी की प्राथमिकी दर्ज की है । पुलिस  पहले इस घटना को शांतिपूर्ण विरोध बताकर कार्रवाई से बचती रही है। मामले में पीड़ित अब कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल गांव का है । घटना बीते साल 19 दिसंबर रात की है । गांव के ललित कुमार का आरोप है कि गांव की आशा बहू के बेटे अनिकेत और दामाद तथा तीन अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की नियति से उसकी झोपड़ी में आग लगा दी । आग देखकर वह और उसका परिवार भागकर बाहर निकला , जिससे उनकी जान बच गई । किंतु उसका पूरा आशियाना जलकर राख हो गया । इस घटना की सूचना उसने पुलिस को दी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । अधिकारियों से शिकायत की तो कोतवाली के एसएसआई ने आगजनी की घटना को शांतिपूर्ण विरोध बताकर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया । जिसके बाद अधिकारी सकते में आ गए । 6 महीने की लंबी जद्दोजहद के बाद गुरुवार की रात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना की जा रही है । इस दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।