रायबरेली-सौंदर्यीकरण के नाम पर बदसूरत कर दिया गया गंगा मां आंचल

रायबरेली-सौंदर्यीकरण के नाम पर बदसूरत कर दिया गया गंगा मां आंचल

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- तट पर खोद दिया गया कुआं , श्रद्धालुओं के जीवन पर खतरा 

ऊंचाहार-रायबरेली- पर्यटन विभाग द्वारा लखनऊ की एक कार्यदाई संस्था को गोकर्ण गंगा तट का सौंदर्यीकरण कराने का वर्क आर्डर दिया है जिसके लिए अभी कुछ ही दिन पूर्व कार्यदाई संस्था द्वारा काम सुरू करवा दिया गया जिसके लिए गंगा घाटों से लगभग कई फीट गहरे गड्ढे खोद दिए गए जिसमे पिलर भराई  का अभी तक कार्य किया गया है यहां समस्या वाली बात ये कि इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ गया और जल घाटों तक पहुंच गया अब ऐसे में गहरे  गड्ढों में खड़े पिलर की धारदार नुकीली राडो के सीधे खड़े होने से जाने अंजाने में दर्शनार्थी इसी गहरे गड्ढों में नुकीली सरिया पर गिरेंगे और अनचाही मौत का शिकार हो जायेंगे।


कार्यदाई संस्था की लापरवाही दे रही बड़े हादसों को दावत


ऊंचाहार ।बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गोकना घाट के सौंदर्यीकरण का वर्क ऑर्डर काफी समय पूर्व कार्यदाई संस्था को दिया गया था लेकिन कार्य ऐसे समय पर सुरू किया गया जब बारिश नजदीक हो और गंगा का जलस्तर बढ़ने का समय नजदीक आ गया हो अब जब गंगा का जलस्तर बढ़ा तो काम आगे बढ़ाने को लेकर कार्यदाई संस्था के भी पसीने छूटने लगे हैं ।


गंगा पुरोहितों ने जताई चिंता

ऊंचाहार रायबरेली। गंगा पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ,पप्पू,नकुल दुबे जैसे तमाम गंगा पुरोहितों ने इस विकट समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के समय खोदे गए मौत के गड्ढों में तमाम दर्शनार्थियों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है ऐसे में प्रशासन को बचाव हेतु पुख्ता इंतजामत करवाने की जरूरत है।