TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR,जानें क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
फिल्म काली के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्टर को लेकर विवाद तूल पकड़ने लगा है. यूपी से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने फिल्म के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज कराना शुरू कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) विंग द्वारा फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर देवी काली के आपत्तिजनक चित्रण के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फिल्म निर्माता मणिमेकलाई के खिलाफ दो शिकायतें मिली थीं. इस संबंध में संवेदनशील साइबर अपराध मामलों का प्रबंधन करने वाली दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई IFSO ने IPC 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
वहीं इस फिल्म को लेकर तृणमूल कांगेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एक इंवेट के दौरान विवादित बयान दिया था जिसको लेकर अब उनके खिलाफ भोपाल में एक FIR दर्ज की गई है। दरअसल इंवेट के दौरान मोइत्रा से विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसका जबाव देते हुए महुआ मोइत्रा ने मां काली को मदिरा और मास स्वीकार करने वाली देवी बताया था।