रायबरेली-पुलिस मुकदमा लिखकर बैठी रही , खुद आ गया कथित अपहृत

रायबरेली-पुलिस मुकदमा लिखकर बैठी रही , खुद आ गया कथित अपहृत

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - चार लोगों द्वारा पीछा करके पिकप चालक का अपहरण करने के मामले में पुलिस को घर बैठे अपहृत मिल गया है । पुलिस मुकदमा लिखने के बाद आराम से बैठी रही और तीन दिन बाद अपहृत खुद आ गया । उसने बताया कि वह खुद से हरियाणा गया हुआ था ।
     मामला बीती 12 जून का है । प्रतापगढ़ जनपद के थाना संग्रामगढ़ के गांव नौधिया निवासी पिकप चालक धीरेंद्र कुमार ने फोन से पुलिस को सूचना दी थी कि चार लोग उसका पीछा कर रहे है , जो उसको मार देंगे । इस सूचना के बाद उसने ऊंचाहार सलोन रोड पर हनुमान गंज पुल के पास अपना वाहन खड़ा कर दिया और मोबाइल बंद करके गायब हो गया था । उसके बाद उसके पिता हीरालाल ने कोतवाली में चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था । इस घटना के बाद पुलिस आराम से बैठी रही । इस बीच लापता ने अपने परिवार से संपर्क किया तो उसे पता चला कि उसके अपहरण का मुकदमा लिखा गया है । जिससे घबड़ाकर वह खुद पुलिस के पास पहुंच गया । 

यह था पूरा मामला

बयाया जाता है कि धीरेंद्र ने अपने क्षेत्र में कई समूहों से ऋण ले रखा था । जिसकी किस्त वह अदा नहीं कर पा रहा था । समूह के लोग लगातार उसे परेशान कर रहे थे । जिनसे बचने के लिए उसने साजिश रची और खुद गायब हो गया । वह ऊंचाहार से हरियाणा चला गया था । उसे इस बात का इल्म नहीं था कि उसके परिजन अपहरण का मुकदमा लिखा देंगे। उसको जब मुकदमे की जानकारी हुई तो वह खुद पुलिस के पास आ गया। एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रसांत द्विवेदी ने बताया कि वह खुद से गया था । हो वापस आ गया है।