रायबरेली-प्रधानमंत्री आवास योजना के 80 लाभार्थियों को लेकर नगर पंचायत से लखनऊ रवाना हुईं दो बसें

रायबरेली-प्रधानमंत्री आवास योजना के  80 लाभार्थियों को लेकर नगर पंचायत से लखनऊ रवाना हुईं दो बसें

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत से महाराजगंज से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लेकर दो बसें लखनऊ के लिए रवाना की गईं। दोनों बसों को चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी लाभार्थी लखनऊ में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे हैं, जहां प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त स्थानांतरित करेंगे।बताया गया कि नगर पंचायत महराजगंज क्षेत्र में कुल 249 लाभार्थी पात्र हैं, जिनमें से दो बसों द्वारा लगभग 80 लाभार्थियों को लखनऊ भेजा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना और उन्हें योजना के प्रति जागरूक करना है।बसों के रवाना होने के दौरान लाभार्थियों में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली। लोगों ने सरकार द्वारा मिल रहे पक्के मकान की सौगात को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। तो वही मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए हमेशा आगे रहा हूं तथा नगर पंचायत में हर पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है जिसके तहत आज पात्र लाभार्थी लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा पहली किस्त का आगाज किया जाएगा।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सरल साहू, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, सभासद विनीत वैश्य समेत 
नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।