रायबरेली-एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट ठप , बिजली संकट गहराया,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट ठप , बिजली संकट गहराया,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - भीषण गर्मी में बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट की बड़ी यूनिट तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है । जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है ।
       परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 में शुक्रवार की प्रातः खराबी आ गई । यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । यह रिसाव गुरुवार से शुरू हुआ था किंतु शुक्रवार की सुबह रिसाव इतना बढ़ गया कि यूनिट को बंद करना पड़ा है । ऊंचाहार परियोजना की यह सबसे बड़ी यूनिट है । इसके बंद होने से उन राज्यों में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिन राज्यों को ऊंचाहार परियोजना से विद्युत आपूर्ति की जाती है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर के तापमान को सामान्य किया जा रहा है ताकि इसके मरम्मत का काम हो सके । ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में कुल 6 इकाइयां स्थापित है । जिसमें पांच इकाइयों में प्रत्येक यूनिट की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है, जबकि 6वीं की उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट है । ऊंचाहार परियोजना से देश के उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , राजस्थान , पंजाब , हरियाणा , जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश समेत कुल नौ राज्यों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।