रायबरेली-आईटीडी सीमेंटेशन की साख पर कालिख पोत रहे खनन ठेकेदार,,,,

रायबरेली-आईटीडी सीमेंटेशन की साख पर कालिख पोत रहे खनन ठेकेदार,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


- थोड़ी जमीन के खनन का आवेदन करते ही बिना अनुमति खोद डालते है दर्जनों बीघे जमीन 

ऊंचाहार-रायबरेली-देश की निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन की साख उसके ठेकेदारों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करके मिट्टी में मिला रहे हैं । इतनी बड़ी कंपनी का खनन का खेल नियम कानून को धता बताकर किया जा रहा है।
       आईटीडी सीमेंटेशन देश की निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी है । यह कंपनी गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में अदानी ग्रुप की सहयोगी है । यह कंपनी भू-तकनीकी जांच, पाइलिंग, मरम्मत और पुनर्वास, डायाफ्राम दीवारिंग, रॉक एंकर, ढलान स्थिरीकरण और पुनर्वास कार्य, रेत विक्स और बैंड नालियां, ड्रिलिंग और ग्राउटिंग, कंक्रीट और ग्राउटेड गद्दे सहित इंजीनियरिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। देश में इतनी बड़ी साख वाली कंपनी अपने ठेकेदारों के कारण आज पूरे क्षेत्र में आलोचना और जीविका तथा जीवन दोनो के लिए खतरा पैदा करने वाली कंपनी के रूप में जानी जाने लगी हैं। एक्सप्रेस वे निर्माण में कंपनी के लिए खनन करने वाले ठेकेदारों ने सारे नियम कानून को अपनी जेब में रख लिया है ।

बिना अनुमति हो जाता है खनन 

खनन के ठेकेदार प्रशासन से बिना अनुमति लिए रात दिन खनन कर रहे हैं । इस खनन के कारण पूरे क्षेत्र में तीस फिट गहरे कुएं जैसा बड़ा नाला बना दिया गया है। खनन के लिए थोड़ी जमीन का आवेदन करने के साथ ही बिना अनुमति लिए खनन का काम शुरू हो जाता है और जब तक फाइल अधिकारियों के पास पहुंचती है , तब तक दर्जनों बीघे जमीन को छलनी करके कुआं बना दिया जाता है । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज , हटवा , सवैया हसन आदि गांवों  के आसपास के इलाके में इन ठेकेदारों ने ऐसी तबाही मचाई है कि लोग कंपनी के नाम पर लोग अक्रोशित हो जाते हैं।