रायबरेली-बाइक सवार छह युवकों का सड़क पर किया जमकर तांडव,,,,

रायबरेली-बाइक सवार छह युवकों का सड़क पर किया जमकर तांडव,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी




- युवक को बिजली के केबिल से पीटकर किया मरणासन्न 

ऊंचाहार - रायबरेली -तीन  बाइक सवार छह युवकों ने पुलिस की कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए सरेआम सड़क पर जमकर तांडव किया है । एक युवक को बिजली के केबिल से सड़क पर गिराकर इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लाई है ।
    यह घटना उमरन रसूलपुर मार्ग पर क्षेत्र के सरगपुर डिहवा गांव के पास हुई है । बुधवार की दोपहर एक युवक सड़क मार्ग से जा रहा था , बताया जाता है कि तभी तीन बाइक पर सवार छह लोग आए और उसको रोककर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया । सड़क के किनारे दुकानदार और ग्रामीण सहमकर मौके से भाग गए । युवक को बिजली की केबिल से इतना पीटा गया कि वह मरणासन्न होकर अचेत हो गया । उसके बाद हमलावर तेजी से भाग गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर सीएचसी आई है । 
    घटना के क्रम में बताया जाता है कि युवक धीरेंद्र सिंह क्षेत्र के गांव सुहापार का रहने वाला है । बुधवार को उसकी मां का श्राद्ध था । जिसमे किसी सामान की खरीदारी करने वह रोड पर आया था । तभी उस पर हमला किया गया है । इससे पूर्व लोकसभा मतदान के दिन रसूलपुर बाजार में उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था । जिसमें उसके साथ मारपीट की गई थी । इस घटना में उसने मतरमपुर गांव के लोगों के विरुद्ध सलोन कोतवाली में शिकायत की थी । इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की , जिसके बाद बुधवार को यह घटना हुई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है ।