रायबरेली - एक नट बोल्ट पर टंगा विद्युत विभाग का पोल, कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

रायबरेली - एक नट बोल्ट पर टंगा विद्युत विभाग का पोल, कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर रायबरेली- बिजली विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्र में कई स्थानों पर लगे बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं। इससे किसी भी दिन हादसे की आशंका बनी हुई है। लोगो को आए दिन किसी बड़े हादसे का डर लगा रहता है। स्थानीय निवासी विनीत सिंह उर्फ गोलू का कहना है कि विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। विभाग की इस लचर व्यवस्था का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है। गोलू सिंह का कहना है कि 27 सितंबर को भी जेई को उनके व्हाट्सएप पर पोल की फोटो भेज कर व कॉल करके अवगत कराया जा चुका है, जिस पर अभी तक कोई ध्यान विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। सड़क के किनारे लगे पोल से वाहन चालकों को भी खतरा बना हुआ है। विनीत सिंह ने कहा कि कई वर्षों से सीमेंट के खंभे पर एक नट बोल्ट पर पूरी लाइन टंगी हुई है, जिससे कहीं ना कहीं एक बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क के किनारे व घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार कभी भी नीचे आ सकते हैं। इससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है। इस पूरे मामले पर जब जेई डी०के० शाह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, बगल में एक अन्य पोल लगाया गया है, बहुत जल्द जर्जर पोल से तार उतार कर नए पोल पर लगाए जाएंगे।