रायबरेली - नगर पंचायत महराजगंज में दूषित पेयजल से हाहाकार, जनता में भारी आक्रोश

रायबरेली - नगर पंचायत महराजगंज में दूषित पेयजल से हाहाकार, जनता में भारी आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

महाराजगंज, रायबरेली- नगर पंचायत महराजगंज में पिछले लगभग दो माह से नलकूपों से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे नगरवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीने योग्य पानी न मिलने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लगातार शिकायतों के बाद उपजिलाधिकारी गौतम सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जल निगम की टीम मौके पर पहुँची। अधिकारियों द्वारा नलकूपों की जांच कराई गई तथा स्थितियों का जायजा लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।दूषित पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अस्थायी रूप से पानी टैंकरों की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके। बावजूद इसके नगरवासी अब भी संकट से जूझ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र शुद्ध पेयजल की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।
प्रशासन का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही दूषित पानी की आपूर्ति बंद कर शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा।