रायबरेली-छात्रा का हुआ सीयूसीईटी में चयन , प्राचार्य ने बढ़ाया हौसला

रायबरेली-छात्रा का हुआ सीयूसीईटी में चयन , प्राचार्य ने बढ़ाया हौसला

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर के गावरमेंट पी जी कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने गांव के अभावग्रस्त माहौल में रहकर सफलता की बड़ी लकीर खींची है । उसका सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी ) के तहत जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है । बुधवार को कालेज के प्राचार्य डा . राजेश यादव ने छात्रा को प्रोत्साहित कर उसे शुभकामनाएं दी है ।
       नगर के कालेज में इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में अध्ययनरत बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि यादव का सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी ) के तहत जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है । उसका चयन प्राचीन इतिहास में हुआ है । बुधवार को अपने कालेज पहुंची छात्रा का प्राचार्य ने मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया । प्राचार्य डा राजेश यादव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में रहकर जब सफलता मिलती है , तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है।  उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता की बुलंदी पर पहुंच रही है । ऊंचाहार के गांव की यह बेटी सभी के लिए मिशाल है और अन्य छात्र छात्राएं इससे प्रेरणा लें । उन्होंने कहा कि इस बेटी की सफलता से न सिर्फ पूरे क्षेत्र का अपितु कालेज परिवार का मान बढ़ा है । इस मौके पर कालेज में अन्य प्राध्यापक और स्टाफ मौजूद था ।