रायबरेली-एस एम पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन,,,

रायबरेली-एस एम पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर  तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-एस एम पब्लिक स्कूल कैथवल रोड  में 07 दिवसीय समर कैंप का आयोजन आयोजन किया  बच्चों को पाठ आसानी से समझ में आ जाए इसके लिए पीपीटी बनाने के तरीके बताए गए।पीपीटी एक ऐसा माध्यम है जिससे छात्र किसी भी पाठ को मात्र 10 मिनट में तैयार करके याद कर सकता है। कैम्प में स्काउट की ट्रेनिंग दी गई। विज्ञान से संबंधित माडल प्रस्तुत किए गए इसमें दो तरह के मॉडल  प्रस्तुत किए गए पहला नान वर्किंग मॉडल दूसरा वर्किंग माडल। ग्रीन हाउस मॉडल, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफायर, वेटिंग मशीन, इलेक्ट्रानिक डस्टबिन, मिसाइल, वाटर कूलर, वैक्यूम क्लीनर, जैसे अनेक माडल प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊंचाहार नगर चेयरमैन श्रीमती ममता जायसवाल रही। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों ने जिस तरह  माडल प्रस्तुत किए उससे लगता है की विद्यालय के अध्यापक बच्चो को उच्चकोटि की शिक्षा दे रहें है और उनके अन्दर वैज्ञानिक सोच पैदा कर रहे है। विशिष्ट अथिति के रूप में सुखराम सरोज, प्रसिद्धि समाज सेवी रमेश मौर्या दादा जी, सहित अनेको गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।पीपीटी और मॉडल राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त श्याम प्रकाश मौर्य के निर्देशन में संपन्न हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और  शिक्षकों की टीम ने छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है। प्रबंधक डा० आरo पीo मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में हम अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर डा0 हीरालाल पंकज, श्रीनाथ प्रजापति, सुरेश कुमार मौर्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।