रायबरेली-विद्युत विभाग की मिलीभगत चल रहा है अवैध कटिया,,,

रायबरेली-विद्युत विभाग की मिलीभगत चल रहा है अवैध कटिया,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार- रायबरेली-  विद्युत विभाग के प्राइवेट जेशन होने के बाद विद्युत विभाग में कई बड़े बदलाव हुए जिसमे विभाग ने सबसे ज्यादा बिजली चोरों की कमर कसने का काम थी। लेकिन कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के सांठ गांठ से एक बार फिर विद्युत विभाग ध्वस्त होने की कगार पर है। बताते चले कि विद्युत उपकेंद्र ऊंचाहार स्थित खरौवा कुंवा वार्ड न 4 में कुछ विद्युत कर्मचारियों की सांठ गांठ से बिजली  धड़ल्ले से चोरी कर विभाग को चुना लगाने का काम किया जा रहा है। वही सूत्रों के माने तो उक्त वार्ड के लगभग दर्जनों घरों में बिजली को खंभे से तार जोड़कर बिजली जला रहे है। सोचना ये है कि विद्युत उपकेंद्र से महज चंद कदमों की दूरी पर वार्ड स्थित है। और विभाग की आंखों में धूल झोंक कर वार्ड निवासी बिजली चोरी कर रहे है। फिलहाल इस बाबत अधिशासी अधिकारी से संपर्क करना चाहा किंतु फ़ोन नहीं लगा।