रायबरेली-प्रवीण गुप्ता ने नगर पंचायत में कराया मछंर मारने की दवा का छिड़काव,,,,,

रायबरेली-प्रवीण गुप्ता ने नगर पंचायत में कराया मछंर मारने की दवा का छिड़काव,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-नगर पंचायत में बढते डेंगू के  प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत ऊंचाहार में भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता द्वारा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव वार्ड से एक से लेकर सारे वार्डों में कराया गया। भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता के इस कार्य  से सारे कस्बे वासियो ने सराहना किया है। और कहा की इस बार प्रवीण भाई  को ही वोट करेगे।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि खोजनपुर सुधीर गुप्ता, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता,  विनय शुक्ला, बाबूलाल, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार रिंकू, आलोक तिवारी, अनुराग तिवारी, समीर गुप्ता, राज जायसवाल, अजय गुप्ता, घनश्याम मौर्या आदि मौजूद रहे।