भारत फ्रांस रक्षा संबंध मज़बूत करने पर सहमत,सुनक से रोडमैप 2030 पर हुई बात
ईटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने पर शुभकामनाओं के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने होराइजन 2047 रोडमैप और भारत-प्रशांत रोडमैप पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत और फ्रांस के बीच आपसी संबंधों की समीक्षा की। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय संग्रहालय साझेदारी जैसी सांस्कृतिक पहल और जन-भागीदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई। वे मेक इन इंडिया पर अधिक ध्यान देने के साथ रणनीतिक क्षेत्र में रक्षा-सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।
इसके अलावा 2025 में फ्रांस में आयोजित होने वाले आगामी एआई शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन के संदर्भ में मिलकर काम करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा और खेल के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने पर भी सहमत हुए। मैक्रों से मुलाकात के बाद पीएमओ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि पीएम मोदी की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच शानदार बैठक हुई। बीते एक साल में यह चौथी मुलाकात है, जो इस बात को दर्शाती है कि दोनों देश मजबूत संबंधों खास प्राथमिकता देते हैं।
ओलंपिक खेलों के लिए मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने अगले महीने से पेरिस में आयोजित होने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है खेल शांति और सौहार्द के माहौल में सफलतापूर्वक आयोजित होंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत और फ्रांस के बीच सुदृढ़ और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी स्थिर और समृद्ध वैश्विक व्यवस्था के लिए अहम है, जिसे और गहरा किए जाने की जरूरत है।
सुनक से रोडमैप 2030 पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर इटली के अपुलिया में यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान सुनक ने पीएम मोदी को ऐतिहासिक लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को नया रूप देने के लिए बनाए गए रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा की और नियमित उच्चस्तरीय राजनीतिक परामर्श, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग पर सहमति जताई। अहम उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों तथा लोगों के बीच आपसीसंबंधों सहित व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर भी बात हुई।

rexpress 