Raibareli-बिचवलियो ने बेंच दी आबादी की जमीन

Raibareli-बिचवलियो ने बेंच दी आबादी की जमीन
Raibareli-बिचवलियो ने बेंच दी आबादी की जमीन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 उच्चाधिकारियों के नाक के नीचे आबादी  की भूमि का हो गया विक्रय

आबादी की जमीन पर मकान बन कर हो रहे है तैयार

स्थानिय अधिकारियों की सुस्ती प्रॉपर्टी डीलरों का बना कमाई का जरिया

रायबरेली-सरकार जहाँ सरकारी जमीन को बचाने के तरह तरह के प्रयास कर रही है लेकिन डलमऊ तहसील क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी नगर पंचायत क्षेत्र में आनी वाले जमींनो पर अपनी नजरे टिकाये हुए है डलमऊ में इन दिनों प्रोपर्टी डीलरों को मनमानी सामने आई है डलमऊ तहसील क्षेत्र के टिकैत गंज में जमीनों का बेचने का सिलसिला बदस्तुर चल रहा है प्रॉपर्टी डीलरों ने आबादी की जमीन भेज दी सरकारी जमीनों पर प्रॉपर्टी डीलरों की नज़र अब प्रोपर्टी डीलरों की मनमानी इस कदर हो हो गयी है कि वो सरकारी जमीनों को नही छोड़ रहे है आपको बता के की टिकैत गंज में प्रॉपर्टी डीलरों ने आबादी की जमीन बेज डाली प्रॉपर्टी डीलरों की नज़रे अब खाली बड़ी जमीनों पर है खाली पड़ी जमीन किस तरह से कब्जा किया फिर उसके बाद बेजा जाए आखिर उच्च अधिकारियों की नाक के नीचे आबादी  की भूमि का विक्रय का हो जाना सवालों के घेरे है आखिर उच्चाधिकारियों के नाक के नीचे आबादी की जमीन बेज डालना फिर उस पर मकान बन कर तैयार हो जाना जरूर सवाल खड़ा करता है अब देखना यह होगा कि प्रॉपर्टी डीलरों ने आबादी की जमीन बेज दी है उस पर जांच होती है कि नही ये आने वाला समय बतायेगा।।